इंफोसिस के सह संस्थापक शिबुलाल ने खरीदे 100 करोड़ रुपये के शेयर
इंफोसिस के सह संस्थापक शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए। बीएसई के पास मौजूद नवीनतम आंकड़े के मुताबिक शिबूलाल ने 1,317.95 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 7.58 लाख शेयर खरीदे जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए है। इंफोसिस द्वारा दी गयी नियामकीय सूचना के मुताबिक इस सौदे के साथ कंपनी में शिबूलाल की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 0.07 प्रतिशत हो गयी। मार्च 2021 तिमाही के खत्म होने पर शिबूलाल की हिस्सेदारी 0.05 प्रतिशत थी। एक अन्य नियामकीय सूचना के मुताबिक शिबूलाल की पत्नी कुमारी ने बुधवार को इन्फोसिस के 7.58 लाख शेयर 1,317.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। इस सौदे के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.21 प्रतिशत से घटकर 0.19 प्रतिशत रह गई।
दवा विनिर्माता ल्यूपिन ने गुरुवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा। मुंबई स्थित कंपनी ने 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 390 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। ल्यूपिन ने एक बयान में कहा कि हालांकि इस दौरान उसकी परिचालन से कुल आय घटकर 3,783 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,846 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 1,216 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान उसे 269 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।