नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 562 अंक की गिरावट के बाद 49802 के स्तर पर और निफ्टी 189 अंक की गिरावट के साथ 14721 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा नुकसान में सरकारी बैंक रहे हैं।
क्यो आई बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में आज की गिरावट फेडरल रिजर्व की बैठक और कोरोना के नए मामलों को लेकर छाई अनिश्चितता की वजह से हैं। फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आज आने हैं, निवेशकों की नजर इस पर बनी हुई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है, जिससे भी बाजार में अनिश्चितता बन गई है। इस वजह से निवेशकों ने आज सतर्क रुख अपनाया है वहीं ऊपरी स्तरों पर पहुंचे स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखने को मिली है।
कैसे रहे विदेशी बाजारों के संकेत
आज के कारोबार में विदेशी बाजारों के संकेत मिले जुले रहे हैं। घरेलू बाजारों के बंद होते वक्त जर्मनी और फ्रांस के बाजार हरे निशान में थे। वहीं यूके के बाजारों में गिरावट थी। दूसरी तरफ चीन, जापान और हॉन्गकॉन्ग के बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
कैसा रहा घरेलू बाजार में सेक्टर्स का प्रदर्शन
बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंकों में दर्ज हुई। इंडेक्स 3.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। मेटल सेक्टर इंडेक्स 2.46 प्रतिशत, फार्मा सेक्टर 1.88 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर 1.85 प्रतिशत, रियल्टी सेक्टर 1.54 प्रतिशत और निजी बैंकों का सेक्टर 1.54 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। एफएमसीजी और आईटी सेक्टर 1 प्रतिशत से कम के नुकसान के साथ बंद हुए हैं।