नई दिल्ली। बजट से ठीक पहले शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। जनवरी एक्सपायरी के दिन बाजार ने लगातार पांचवें दिन की गिरावट दर्ज की है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 536 अंक की गिरावट के साथ 46874 के स्तर पर और निफ्टी 150 अंक की गिरावट के साथ 13818 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में आईटी कंपनियों और सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
क्यों आई बाजार में गिरावट
विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से आज आईटी सेक्टर और बाजार की दिग्गज कंपनियों में दबाव रहा, इसके साथ ही किसी सकारात्मक संकेत के अभाव में निवेशकों ने बाजार से अपना मुनाफा निकालना जारी रखा। फेडरल रिजर्व ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती की बात कही है, वहीं यूरोप और अमेरिका में कोरोन वैक्सीन को लगाए जाने की रफ्तार, कोरोना के नए स्ट्रेन से बाजार में संकेत गए हैं कि महामारी जल्द खत्म नहीं होगी। इसकी वजह से विदेशी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। आज घरेलू बाजार बंद होते वक्त यूरोप के बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली। वहीं एशिया के सभी प्रमुख बाजार आज नुकसान के साथ बंद हुए हैं।
कैसा रहा आज का कारोबार
आज के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। बैंकिग सेक्टर इंडेक्स में 0.24 फीसदी की बढ़त रही है। हालांकि सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, निजी बैंकों में 0.17 फीसदी की बढ़त रही है। सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी सेक्टर इंडेक्स में देखने को मिली है, इंडेक्स आज 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है। इसके साथ ही एफएमसीजी सेक्टर 1.91 फीसदी, फार्मा सेक्टर 0.8 फीसदी, मेटल सेक्टर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।