नई दिल्ली। शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 114 अंक की बढ़त के साथ 30933 के स्तर पर और निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ 9106 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो सेक्टर में देखने को मिली है। इंडेक्स आज 2.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर में 2.19 फीसदी और मेटल सेक्टर में 1.83 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दूसरी तरफ बैंकिंग सेक्टर 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी में शामिल 30 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त आईटीसी में देखने को मिली स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं हिंडाल्को 5.79 फीसदी, एशियन पेंट्स 5,16 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 4.02 फीसदी और मारुति 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। गिरने वाले स्टॉक में शामिल बजाज फिनसर्व में 3.6 फीसदी, एनटीपीसी में 2.85 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.74 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स में 2 फीसदी की गिरावट रही।