नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में आई तेजी के बाद शेयर बाजार पर आईटी हैवीवेट में आई गिरावट हावी हो गयी। आईटी के दिग्गज शेयरों में बिकवाली की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई तेजी का बाजार पर सीमित असर पड़ा, जिसकी वजह से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली और दोनों प्रमुख इंडेक्स पिछले स्तरों के करीब ही बंद हुए हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 29 अंक की बढ़त के साथ 60078 के स्तर पर और निफ्टी 2 अंक की बढ़त के साथ 17855 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा नुकसान में बंद हुआ।
कैसा रहा आज का कारोबार
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में इंडेक्स की तेज बढ़त के साथ शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स आज 60,303.79 के स्तर पर खुला जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 260 अंक ऊपर था। वहीं निफ्टी 17,932.20 पर खुला जो कि पिछले स्तर से 79 अंक ऊपर था। कारोबार के साथ दोनो इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली और सेंसेक्स 60,412.32 पर और निफ्टी 17,943.50 के अपने नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया। हालांकि इसके साथ ही आईटी हैवीवेट में आई बिकवाली से प्रमुख इंडेक्स पर दबाव बढ़ गया। हालांकि सेंसेक्स में बढ़त की मदद से इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
बाजार में आज किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर के स्टॉक्स मे देखने को मिला है। सेक्टर इंडेक्स आज 2.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं हेल्थकेयर सेक्टर इंडेक्स में 1.26 प्रतिशत फार्मा सेक्टर में 0.93 प्रतिशत और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में 0.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। दूसरी तरफ ऑटो सेक्टर इंडेक्स 3.22 प्रतिशत और रियल्टी सेक्टर 2.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बढ़त मारुति में रही है, स्टॉक आज 6.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं एमएंडएम में 4.14 प्रतिशत और बजाज ऑटो में 2.77 प्रतिशत की बढ़त रही, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ एचसीएल टेक 4.58 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.30 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 2.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टीसीएस में आज 0.88 प्रतिशत की गिरावट रही है।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ तेल, जानिये आज कहां पहुंची कीमतें
यह भी पढ़ें: कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन बढ़त, पेट्रोल डीजल में और तेजी की आशंका
यह भी पढ़ें: अगले 2 महीने में मिल सकते हैं कमाई के करीब 30 मौके, IPO की कतार में कई कंपनियां