नई दिल्ली। बिजली, धातु, एफएमसीजी व बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी पर आज विराम लग गया और सेंसेक्स 19 अंक टूटकर 35,443.67 अंक पर बंद हुआ। जी 7 की महत्वपूर्ण बैठक से पहले एशियाई व यूरोपीय शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सूचकांक सुबह कमजोर खुला और सत्र के ज्यादातर समय में नकारात्मक दायरे में रहा। कारोबार के दौरान यह 35,260 और 35,484.94 के दायरे में रहने के बाद यह अंतत : 35,443.67 अंक पर बंद हुआ। यह कल की तुलना में 19.41 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर बढाए जाने के बाद बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 559.87 अंक चढ़ा था। इसी तरह निफ्टी 0.70 अंक टूटकर 10,767.65 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 10,709.05 और 10,779.45 अंक के दायरे में रहा।
आज दिन भर के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी सन फार्मा एडवांस के शेयरों में दिखाई दी। कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई दी। वहीं सिंटेक्स इंडस्ट्रीज़ के शेयर भी 11 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। यूको बैंक 9.46 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं पीवीआर के शेयरों में भी 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।