नई दिल्ली। शेयर बाजार आज एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीते कई दिनों से बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का सिलसिला देखने को मिल रहा है। कोरोना संकट से निकलने की उम्मीद, अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी, बेहतर नतीजे और बजट से उम्मीदों की वजह से बाजार में निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ 49517 के स्तर पर और निफ्टी 79 अंक की बढ़त के साथ 14563 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सरकारी बैंकों ने निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई कराई है।
कैसा रहा आज का करोबार
शुरुआती कारोबार में बाजार में दबाव देखने को मिला, हालांकि दोपहर के कारोबार के बाद स्टॉक्स में निचले स्तरों पर खरीद देखने को मिली और बाजार नए रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 49569 का नया ऑल टाइम हाई छुआ तो वहीं निफ्टी 14590 के रिकॉर्ड स्तरों तक पहुंचा।
कहां हुई निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाई
निफ्टी 200 में शामिल जेएसडब्लू एनर्जी 12.11 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 10.66 फीसदी, डीएलएफ 9.66 फीसदी, टाटा मोटर्स 7.52 फीसदी और केनरा बैंक 6.87 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स में शामिल एसबीआई में 3.65 फीसदी, भारती एयरटेल में 3.41 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं निवेशकों ने आज सबसे ज्यादा रिटर्न सरकारी बैंको में पाया है। सरकारी बैंकों का इंडेक्स आज 5.97 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। इसके साथ ही रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 2.76 फीसदी, ऑटो सेक्टर इंडेक्स 1.24 फीसदी और मेटल सेक्टर इंडेक्स करीब आधा फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
कहां हुआ निवेशकों को नुकसान
बढ़त के दौर के बीच कई निवेशकों ने आज नुकसान भी उठाया, हालांकि तेजी के मुकाबले नुकसान कुछ सीमित ही रहा। आज निफ्टी 200 में शामिल अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.47 फीसदी, बंधन बैंक में 4.2 फीसदी और धानी सर्विसेज में 3.73 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स में शामिल एशियन पेंट्स 3.9 फीसदी, एचयूएल में 2.16 फीसदी और नेस्ले में 2.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही एफएमसीजी सेक्टर में 0.56 फीसदी और आईटी सर्विस सेक्टर में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।