नई दिल्ली। शेयर बाजार के लगातार रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने का क्रम जारी है। मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार अपने नये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स 221 अंक की बढ़त के साथ 52773 के स्तर पर और निफ्टी 57 अंक की बढ़त के साथ 15869 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान दोनो ही सेक्टर इंडेक्स ने अब तक के नये रिकॉर्ड स्तर को भी छुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 15901.6 और सेंसेक्स 52869 के नये रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचे। आज के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिली, वहीं फार्मा सेक्टर नुकसान के साथ बंद हुए हैं।
कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
आज के कारोबार में निफ्टी बैंक 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं एफएमसीजी में 0.73 प्रतिशत, आईटी सेक्टर में 0.23 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 0.57 प्रतिशत की बढ़त रही है। दूसरी तरफ फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। मेटल और एनर्जी सेक्टर भी सीमित गिरावट के साथ बंद हुए।
कैसा रहा स्टॉक्स का प्रदर्शन
निफ्टी में शामिल 25 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए वहीं 25 स्टॉक में गिरावट भी दर्ज हुई। आज 7 स्टॉक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली, वहीं 5 स्टॉक 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में एशियन पेंट्स (2.88 प्रतिशत), एचडीएफसी लाइफ (1.78 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (1.66 प्रतिशत) आईसीआईसीआई बैंक (1.46 प्रतिशत) शामिल थे। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में डीवीज लैब (-1.57 प्रतिशत), अडानी पोर्ट्स (-1.56 प्रतिशत), कोल इंडिया (-1.41 प्रतिशत) शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: FD पर ब्याज से ज्यादा डिविडेंड दे रही हैं ये 5 कंपनियां, स्टॉक में तेजी से भी दोहरा मुनाफा
यह भी पढ़ें: इन 4 तरह के सिक्कों के बदले मोटी रकम देने को तैयार हैं लोग, क्या आपके पास भी हैं ये