Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नए रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा बाजार, निफ्टी 14600 के ऊपर हुआ बंद

नए रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा बाजार, निफ्टी 14600 के ऊपर हुआ बंद

सेंसेक्स आज 394 अंक की बढ़त के साथ 49792 के स्तर पर और निफ्टी 124 अंक की बढ़त के साथ 14645 के स्तर पर बंद हुआ है। ये स्तर दोनों इंडेक्स के अब तक के सबसे ऊंचे बंद स्तर हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 20, 2021 16:23 IST
नए रिकॉर्ड स्तर पर...
Photo:PTI

नए रिकॉर्ड स्तर पर बाजार

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया है। ऑटो और आईटी सेक्टर में आई तेजी की मदद से सेंसेक्स आज 394 अंक की बढ़त के साथ 49792 के स्तर पर और निफ्टी 124 अंक की बढ़त के साथ 14645 के स्तर पर बंद हुआ है। ये स्तर दोनों इंडेक्स के अब तक के सबसे ऊंचे बंद स्तर हैं। बीते शुक्रवार और सोमवार को लगातार दो दिन बाजार मे ंगिरावट देखने को मिली थी। हालांकि उसके बाद से बाजार में लगातार बढ़त दर्ज हुई है।

कैसा रहा आज का कारोबार

बेहतर विदेशी संकेतों के बाद आज के कारोबार में पूरे दिन खरीद हावी रही। दिग्गज शेयरों मे आई खरीद की मदद से सेंसेक्स आज के कारोबार में 49874.42 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 14666.45 का रिकॉर्ड स्तर बनाया है।

कहां हुई निवेशकों को कमाई और कहां नुकसान

बुधवार के कारोबार में एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में भी 0.16 फीसदी की सीमित गिरावट देखने को मिली। ऑटो सेक्टर इंडेक्स आज 2.29 फीसदी, आईटी सेक्टर इंडेक्स 2.21 फीसदी और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में 0.37 फीसदी, मेटल सेक्टर इंडेक्स में 0.93 फीसदी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 0.12 फीसदी की बढ़त रही है। आज के कारोबार में मारुति 2.75 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.67 फीसदी, एमएंडएम 1.98 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.98 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कैसे रहे विदेशी बाजारों के संकेत

विदेशी बाजारों से आज मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं। घरेलू बाजार के बंद होते वक्त, यूके और जर्मनी के बाजारों में बढ़त रही। वहीं फ्रांस के बाजारों में दबाव देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ जापान और ताइवान के बाजारों में आज गिरावट दर्ज हुई। चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement