नई दिल्ली। शेयर बाजार ने नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड के साथ की है। सोमवार को बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। सेंसेक्स ने कारोबार में 38724.66 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ है और फिलहाल 469.50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38721.30 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी कारोबार में 11693.85 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है और इसमें 136.75 प्वाइंट की तेजी देखी जा रही है।
शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है। मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती है, इसके अलावा ऑटो, फाइनेशियल सर्विसेज और फार्मा इंडेक्स में भी अच्छी बढ़त देखी जा रही है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा मजबूती यश बैंक, हिंडाल्को, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्रासिम, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और वेदांत में देखी जी रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी की 50 में से सिर्फ 1 कंपनी यानि इंफ्राटेल के शेयर में नरमी है बाकी सभी शेयरों में मजबूती देखी जा रही है। सेंसेक्स पर भी सिर्फ 1 कंपनी में नरमी है और बाकी 29 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है।