Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 6 महीने भी नहीं हुए और शेयर बाजार के निवेशकों ने कर ली 12 लाख करोड़ की कमाई

6 महीने भी नहीं हुए और शेयर बाजार के निवेशकों ने कर ली 12 लाख करोड़ की कमाई

इस वित्त वर्ष में 29 अगस्त को सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 38,989.65 अंक पर पहुंचा

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 13, 2018 20:58 IST
Stock investors earns Rs 12 lakh crores in less than 6 months of 2018-19

Stock investors earns Rs 12 lakh crores in less than 6 months of 2018-19

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 शेयर बाजारों के निवेशकों की पूंजी अभी तक 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 14 प्रतिशत चढ़ा है। इस साल 28 मार्च से सेंसेक्स 4,749.28 अंक या 14.40 प्रतिशत चढ़ा है। 12 सितंबर को सेंसेक्स 37,717.96 अंक पर बंद हुआ। 29 और 30 मार्च को शेयर बाजार बंद रहे थे। 

इस वित्त वर्ष में 29 अगस्त को सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 38,989.65 अंक पर पहुंचा। इस दौरान बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 12,01,444 करोड़ रुपए बढ़कर 12 सितंबर को 1,54,26,441 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गुरुवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद हैं। 

अप्रैल में सेंसेक्स 5.72 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मई में यह 0.41 प्रतिशत ऊंचा रहा। जून में सेंसेक्स में 0.55 प्रतिशत, जुलाई में 6.64 प्रतिशत और अगस्त में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। सितंबर में अभी तक सेंसेक्स 1.55 प्रतिशत टूटा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement