नई दिल्ली। पिछले दो दिन से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया है। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले सुस्त संकेतों के चलते घरेलू बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी। हालांकि कारोबार के आधे घंटे में ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर फिसल गए है। फिलहाल (सुबह 9:50 बजे) सेंसेक्स में 4 अंक की मामूली गिरावट है। वहीं, निफ्टी भी 2 अंक की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में खरीदारी जारी
- बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तरों को छुआ है।
- मिडकैप इंडेक्स ने 13,612 के स्तर को छुआ।
- मिडकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी जिंदल स्टील 1.60 फीसदी, टाटा कम्युनिकेशन 1.50, सन टीवी 1.40 फीसदी और केनरा बैंक 1.30 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
- इसके अलावा सरकार के चुनिंदा मेटल प्रोडक्ट पर मिनिमम इंपोर्ट प्राइस को आगे बढ़ाने की खबरों के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक का उछला है। इसमें अलकली मेटल प्रमुख है।
छोटे शेयरों में उछाल
- स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.59 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
- शारदा क्रॉपकैम 14.20 फीसदी, टीएफसी 10.71 फीसदी और अक्श ऑप्टिफाइबर 9.59 फीसदी, अदानी ट्रांसपोर्ट 9.48 फीसदी, एडलैब्स 7.63 फीसदी और शांति गियर्स 6.40 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
अक्श ऑप्टिकफायबर खरीदें, 12 महीने, लक्ष्य 50 रुपये
डी डी शर्मा ने लंबी अवधि के लिहाज से वैल्यू पिक के तौर पर अक्श ऑप्टिकफायबर का शेयर चुना है। उनका कहना है कि भारत में ऑप्टिकल फायबर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। डिमांड अधिक बढ़ने का कारण यह भी है कि नेशनल ऑप्टिकबल नेटवर्क फायबर के प्रोजेक्ट सबसे बडी वजह है। जिसके चलते कंपनी आनेवाले समय में अपनी क्षमता को और विकसित करने प जो दे रही है। लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 50 रुपय़े के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।