Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस धनतेरस Gold की ऐसे करें खरीदारी, गहनों और ETF से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न

इस धनतेरस Gold की ऐसे करें खरीदारी, गहनों और ETF से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न

अगर आप इस धनतेरस अपने Gold के निवेश पर ज्‍यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो नि:संदेह Sovereign Gold Bond सबसे अच्‍छा विकल्‍प साबित होगा।

Manish Mishra
Updated on: October 27, 2016 11:17 IST
Maximize Returns : इस धनतेरस Gold की ऐसे करें खरीदारी, गहनों और ETF से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न- India TV Paisa
Maximize Returns : इस धनतेरस Gold की ऐसे करें खरीदारी, गहनों और ETF से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न

नई दिल्‍ली। धनतेरस का त्‍यौहार आने में कुछेक दिन बाकी हैं। इस दिन Gold की खरीदारी शुभ मानी जाती है और लोग अपनी जेब के अनुसार खर्च इन पर खर्च भी करते हैं। Gold खरीदने के कई माध्‍यम हैं – गहने (Physical Gold), Gold ETF, Gold फंड और Sovereign Gold Bond। अगर आप अपने Gold के निवेश पर ज्‍यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो नि:संदेह Sovereign Gold Bond सबसे अच्‍छा विकल्‍प साबित होगा।

यह भी पढ़ें : बैंक FD से ज्‍यादा पाना चाहते हैं रिटर्न तो कंपनी FD में करें निवेश

क्‍या है Gold Bond

  • Sovereign Gold Bond भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया जाता है।
  • इसमें दो ग्राम से लेकर 500 ग्राम Gold की खरीदारी की जा सकती है।
  • इसकी कीमतें बाजार की Gold कीमतों से जुड़ी होती हैं।
  • इसके अलावा इस पर 2.75 प्रतिशत का सालाना ब्‍याज दिया जाता है जिसका भुगतान छमाही आधार पर किया जाता है।

तस्‍वीरों में देखें क्‍यों सबसे अच्‍छा विकल्‍प है Gold Bond

Gold Bond

gold1IndiaTV Paisa

gold2IndiaTV Paisa

gold3IndiaTV Paisa

Gold4IndiaTV Paisa

अभी बॉन्‍ड में निवेश करने का है वक्‍त

  • Sovereign Gold Bond के लिए आवेदन फॉर्म 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। ये बॉन्‍ड 17 नवंबर को जारी किए जाएंंगे।
  • यह स्कीम का छठा चरण है और अच्छी बात यह है कि सरकार इस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दे रही है.

Sovereign Gold Bond के फीचर्स और लाभ

  • यह डीमैट और पेपर फॉर्मेट, दोनों में उपलब्ध है। Bond में न्यूनतम निवेश 2 ग्राम से किया जा सकता है।
  • Sovereign Gold Bond की अवधि न्यूनतम 8 वर्षों की होती है।
  • जरूरत पड़ने पर 5 साल बाद इससे निकासी की जा सकती है।
  • इसमें निवेशित पूंजी और प्राप्त ब्याज, दोनों पर सॉवरेन गारंटी दी जाती है।
  • यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो ‘कोलैटरल’ के रुप में Gold Bond का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • Gold Bond की ट्रेडिंग स्‍टॉक एक्स्चेंजों पर की जा सकती है ताकि इन्वेस्टर्स समय से पहले भी अगर चाहें तो एग्जिट कर सकते हैं।
  • इंवेस्‍टर चाहें तो Gold Bond किसी को गिफ्ट कर सकते हैं या किसी और के नाम कर सकते हैं अगर वे पात्रता की शर्तों को पूरी करते हैं।
  • इन Gold Bond की खरीदारी अधिकृत पोस्‍ट ऑफिस या बैंकों से की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : धनतेरस पर 25 प्रतिशत बढ़ेगी गोल्‍ड ज्‍वैलरी की बिक्री, बेहतर मानसून और उपभोक्‍ता मांग बढ़ने से होगा फायदा

हर कोई नहीं खरीद सकता Sovereign Gold Bond

  • विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत परिभाषित भारत में निवास कर रहे व्‍यक्ति ही Sovereign Gold Bond में निवेश करने के पात्र हैं।
  • HUF, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटीज, धर्मार्थ संस्थाएं आदि भी इसमें निवेश कर सकते हैं।
  • एक खास बात यह है कि Sovereign Gold Bond में निवेश के लिए ज्‍वाइंट होल्डिंग की अनुमति दी जाती है।
  • साथ ही, इसमें नाबालिग की तरफ से निवेश के लिए अभिभावक द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

Sovereign Gold Bond खरीदने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

Gold Bond खरीदने जाते समय पहचान के लिए दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड या PAN या TAN (टैक्स डिडक्शन ऐंड कलेक्शन अकाउंट) या पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड अपने पास रखें. जारी करने वाले बैंक या पोस्‍ट ऑफिस या फिर एजेंट, जिसके जरिए आप खरीदारी करेंगे वह KYC की प्रक्रिया पूरी करवाएगा।

समय से पहले Gold Bond से निकासी की प्रक्रिया

  • समय से पहले रिडेम्पशन के मामले में, निवेशक कूपन भुगतान की तारीख से तीस दिन पहले संबंधित बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।
  • समय से पहले रिडेम्पशन की रिक्वेस्ट पर केवल तब ही विचार किया जाएगा यदि निवेशक संबंधित बैंक/पोस्ट ऑफिस से कूपन भुगतान की तारीख से कम से कम एक दिन पहले संपर्क करें।

Gold Bond में रिस्‍क

यदि गोल्ड के बाजार मूल्य में गिरावट आती है तो कैपिटल लॉस का जोखिम हो सकता है। हालांकि, निवेशक गोल्ड की उन यूनिटों के संबंध में कुछ नहीं खोता जिनके लिए उसने भुगतान किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement