Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बने SME के IPO, जनवरी-जून के दौरान जुटाए 660 करोड़ रुपए

निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बने SME के IPO, जनवरी-जून के दौरान जुटाए 660 करोड़ रुपए

निवेशकों का आकर्षण बढ़ने से लघु एवं मझोले उपक्रमों (SME) ने चालू साल में जनवरी से जून के दौरान IPO के ज‍रिए 660 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Manish Mishra
Updated on: July 16, 2017 16:34 IST
निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बने SME के IPO, जनवरी-जून के दौरान जुटाए 660 करोड़ रुपए- India TV Paisa
निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बने SME के IPO, जनवरी-जून के दौरान जुटाए 660 करोड़ रुपए

नई दिल्ली निवेशकों का आकर्षण बढ़ने से लघु एवं मझोले उपक्रमों (SME) ने चालू साल में जनवरी से जून के दौरान आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के ज‍रिए 660 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह एक साल पहले समान अवधि में जुटाई गई राशि का तीन गुना है। SME द्वारा IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से कारोबार की विस्तार योजनाओं, कार्यशील पूंजी की जरूरतों तथा अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद 30 गुना बढ़ा UPI के जरिए ट्रांजेक्शन, लेकिन कार्ड से लेन-देन सिर्फ 7% बढ़ पाया

पैंटोमैथ ग्रुप के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि,

SME प्लेटफार्म पर सूचीबद्धता से कामकाज के संचालन के ढांचे, क्रेडिट रेटिंग में सुधार, फाइनेंस की लागत में कमी, आसान वित्‍त और ब्रांडिंग जैसे लाभ मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : जुलाई में FPI ने भारतीय बाजार में लगाए 11000 करोड़ रुपए, GST के बाद विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ा

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मूल्यांकन से SME को शुरुआती चरण में प्रणालीगत तरीके से तेज ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिलती है। जनवरी से जून, 2017 के दौरान कुल 50 कंपनियां सूचीबद्ध हुईं। इन कंपनियों ने IPO से 660 करोड़ रुपए जुटाए। जनवरी-जून, 2016 में 27 कंपनियों ने आईपीओ से 211 करोड़ रुपए जुटाए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement