Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का एम-कैप 64,419 करोड़ रुपए घटा, RIL को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का एम-कैप 64,419 करोड़ रुपए घटा, RIL को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 64,419.10 करोड़ रुपए घट गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : December 29, 2019 11:12 IST
market cap, market capitalisation, reliance industries, sbi, hdfc, Mukesh Ambani

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का एम-कैप 64,419 करोड़ रुपए घटा

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 64,419.10 करोड़ रुपए घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में भी इस दौरान गिरावट रही। हालांकि एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज की गई।

आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,291.90 करोड़ रुपए कम होकर 9,77,600.27 करोड़ रुपए रह गया। इसी प्रकार, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,666.10 करोड़ रुपए गिरकर 6,98,266.18 करोड़ रुपए, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,155.82 करोड़ रुपए लुढ़ककर 8,24,830.44 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 5,241.22 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,91,238.23 करोड़ रुपए पर आ गया।

कोटक बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,528.55 करोड़ रुपए घटकर 3,21,960.76 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 535.48 करोड़ रुपए कम होकर 3,00,982.52 करोड़ रुपए रह गया। इसके विपरीत एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,992.28 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 4,22,659.93 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,371.84 करोड़ रुपए की बढ़त लेकर 3,55,415.68 करोड़ रुपए, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,050.79 करोड़ रुपए बढ़कर 3,13,769.82 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 616.97 करोड़ रुपए चढ़कर 4,22,127.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से हालांकि, सप्ताह के दौरान गिरावट आने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। अवकाश की वजह से कम कार्यसत्र वाले इस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 106.4 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement