नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 50,248.15 करोड़ रुपए बढ़ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक बढ़ा। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। हालांकि टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान कम हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,758.47 करोड़ रुपए बढ़कर 5,49,179.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इसी तरह मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 7,410.02 करोड़ रुपए बढ़कर 2,65,593.32 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,719.93 करोड़ रुपए बढ़कर 5,88,692.15 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
पिछले हफ्ते के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,397.56 करोड़ रुपए बढ़कर 3,09,632.98 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,916.54 करोड़ रुपए बढ़कर 2,51,344.55 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,045.63 करोड़ रुपए बढ़कर 3,44,110.43 करोड़ रुपए हो गया।
इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 23,919.02 करोड़ रुपए गिरकर 6,63,204.94 करोड़ रुपए पर आ गया। इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,684.94 करोड़ रुपए गिरकर 3,29,210.86 करोड़ रुपए, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,867.43 करोड़ रुपए गिरकर 2,66,518.11 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 223.12 करोड़ रुपए गिरकर 2,38,063.37 करोड़ रुपए रह गया।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष स्थान पर बनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह में सेंसेक्स 302.39 अंक यानी 0.87 प्रतिशत चढ़कर 35,227.26 अंक पर आ गया।