नई दिल्ली। मंगलवार को धनतेरस के त्योहार से पहले सोमवार को चांदी की कीमतों में नरमी आई है वहीं सोने के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं है और दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 30850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी का भाव 100 रुपए घटकर 41,400 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। मंगलवार को देश में धनतेरस का त्योहार है और इस दिन देशभर में सोने और चांदी की बिक्री ज्यादा होती है।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर भारतीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में बदलाव आया, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव हल्की नरमी के साथ 17.40 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार करता हुआ देखा गया वहीं सोने का भाव हल्की बढ़ोतरी के साथ 1304 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर दर्ज किया गया।
बाजार के जानकार न रहे हैं कि भारतीय शेयर बाजार में जो तेजी आई है उसकी वजह से आने वाले दिनों में भारतीय करेंसी रुपए में मजबूती दिख सकती है जिससे सोने और चांदी के भाव पर कुछ दबाव आ सकता है।