नई दिल्ली। चांदी की कीमतों में जिस रफ्तार से तेजी आई है उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि जिन लोगों ने चांदी खरीदी है और जिन्होंने चांदी में निवेश किया है उनकी चांदी हो गई है। इस साल यानि 2020 में अबतक चांदी की कीमतों में 60 प्रतिशत तक का उछाल आ चुका है। यानि 8 महीने से कम समय में चांदी में किए गए निवेश से 60 प्रतिशत तक रिटर्न मिल चुका है। घरेलू बाजार में चांदी का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और विदेशी बाजार में भाव लगभग 7 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों ने नजदीकी वायदा सौदे के लिए गुरुवार शाम को 75321 रुपए प्रति किलो का ऊपरी स्तर छुआ है, जो चांदी का अबतक का रिकॉर्ड भाव है। भारत में कभी भी चांदी का भाव इस स्तर तक नहीं पहुंचा है। भाव की तुलना अगर 31 दिसंबर को बंद भाव से की जाए तो इसमें 60 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल है। 31 दिसंबर को एमसीएक्स पर नजदीकी वायदा सौदे के लिए चांदी का भाव 46,855 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।
पहली जुलाई से अबतक चांदी की कीमतों में लगभग 49 प्रतिशत का उछाल आया है और पहली अगस्त से लेकर अबतक भाव 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। 30 जून को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 50,364 रुपए पर बंद हुआ था और 31 जुलाई को भाव 64,988 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।
विदेशी बाजार में चांदी के भाव की बात करें तो भाव 7 वर्ष की ऊंचाई पर है। कॉमेक्स पर चांदी की कीमतों ने 27.77 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर को छुआ है, जो अप्रैल 2013 के बाद सबसे अधिक भाव है।
अमेरिकी डॉलर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और चांदी की निवेश मांग भी बढ़ी है। यही वजह है कि दुनियाभर में चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। डॉलर इंडेक्स ने 92.47 का निचला स्तर छुआ है, जो मई 2018 के बाद सबसे निचला स्तर है। अमेरिकी डॉलर की कमजोरी की वजह से चांदी सहित अन्य कमोडिटीज की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में 442 रुपए यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 55,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 55,580 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 15.40 डॉलर यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 2052.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2,052.70 डॉलर प्रति औंस तक उछला। पिछले सत्र में सोने का वायदा भाव कॉमेक्स पर 2057.50 डॉलर प्रति औंस तक उछला था, जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है। वैश्विक बाजार में हाजिर में सोने का भाव 2050.02 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था।