नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव 150 रुपए की तेजी के साथ 40,850 रुपए प्रति किलो बोले गए। वहीं दूसरी ओर विदेशों में मजबूत रुख के बीच छिटपुट लिवाली के चलते सोने के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर 29,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने रहे।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में तेजी के बीच औद्योगिक उठाव बढ़ने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.28 प्रतिशत बढ़कर 1174.90 डॉलर और चांदी के भाव 0.36 प्रतिशत चढ़कर 16.54 डॉलर प्रति औंस हो गए।
- दिल्ली में चांदी तैयार के भाव 150 रुपए की तेजी के साथ 40,850 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 50 रुपए सुधरकर 40,050 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
- चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 74000-75000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे।
- सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर क्रमश: 29,000 रुपए और 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुए।
- इससे पहले दो दिनों में सोने के भाव में 450 रुपए प्रति दस ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है।
- गिन्नी के भाव 50 रुपए चढ़कर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।
वीडियो में देखिए क्या है गोल्ड को लेकर सरकार की योजना