Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पहली बार निफ्टी 10,000 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स 154 अंक उछलकर 32,382 पर टिका

पहली बार निफ्टी 10,000 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स 154 अंक उछलकर 32,382 पर टिका

निफ्टी पहली बार 10,000 अंक के पार बंद हुआ। एनएसई निफ्टी ने आज 10026 की नई ऊंचाई को छुआ, वहीं बीएसई सेंसेक्‍स 32413.63 अंक का ऊपरी स्‍तर छूने में कामयाब रहा।

Abhishek Shrivastava
Published : July 26, 2017 16:17 IST
पहली बार निफ्टी 10,000 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स 154 अंक उछलकर 32,382 पर टिका
पहली बार निफ्टी 10,000 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स 154 अंक उछलकर 32,382 पर टिका

मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों ने बुधवार को एक बार फि‍र नया रिकॉर्ड बनाया। आज निफ्टी पहली बार 10,000 अंक के पार बंद हुआ। एनएसई निफ्टी ने आज 10026 की नई ऊंचाई को छुआ, वहीं बीएसई सेंसेक्‍स 32413.63 अंक का ऊपरी स्‍तर छूने में कामयाब रहा।  सेंसेक्‍स और निफ्टी आज दोनों में 0.5 प्रतिशत की मजबूती आई है।

बुधवार को निफ्टी पहली बार 10,000 अंक के पार 10020 पर पहुंचकर बंद हुआ। सेंसेक्स 154.19 अंक चढ़कर 32,382.46 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। दिग्गजों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश देखने को नहीं मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ,  जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ।

यह भी पढ़ेंं: स्‍नैपडील पर होगा अब फ्लिपकार्ट का कब्‍जा, बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने दी 95 करोड़ डॉलर के ऑफर को मंजूरी

प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.75 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है।

हालांकि आज आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक और टेलीकॉम शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.6 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में यस बैंक, वेदांता, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सिप्ला 5.8-1.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, बीएचईएल, टीसीएस और भारती एयरटेल 3-0.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement