Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में शीला फोम की हुई शानदार लिस्टिंग, एक शेयर पर मिला 130 रुपए का मुनाफा

शेयर बाजार में शीला फोम की हुई शानदार लिस्टिंग, एक शेयर पर मिला 130 रुपए का मुनाफा

मैट्रेस बनाने वाली कंपनी शीला फोम की NSE और BSE पर शानदार लिस्टिंग हुई है। NSE पर शीला फोम का शेयर 17.8 फीसदी के प्रीमियम के साथ 860 रुपए पर लिस्ट हुआ है।

Ankit Tyagi
Published : December 09, 2016 12:13 IST
शेयर बाजार में शीला फोम की हुई शानदार लिस्टिंग, एक शेयर पर हुआ 130 रुपए का मुनाफा
शेयर बाजार में शीला फोम की हुई शानदार लिस्टिंग, एक शेयर पर हुआ 130 रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। शेयर बाजार में शुक्रवार को एक और कंपनी की एन्ट्री हो गई है। मैट्रेस बनाने वाली कंपनी शीला फोम की NSE और BSE पर शानदार लिस्टिंग हुई है। NSE पर शीला फोम का शेयर 17.8 फीसदी के प्रीमियम के साथ 860 रुपए पर लिस्ट हुआ है। इसका मतलब यह है कि किसी भी निवेशक ने शील फोम के आईपीओ में अगर निवेश किया होता तो उसको करीब 130 रुपए प्रति शेयर का फायदा होता।

इन बैंकिंग शेयरों में हैं निवेश का बेस्ट मौका, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

शीला फोम के शेयर का हाल

  • लिस्टिंग के बाद शीला फोम का शेयर 1000 रुपए का स्तर भी पार करने में कामयाब हुआ। एनएसई पर शीला फोम का शेयर 1,032 रुपए के ऊपरी स्तर तक पहुंचा है।

कंपनी ने IPO से जुटाए 510 करोड़ रुपए

  • लिस्टिंग के लिए शीला फोम ने 730 रुपए प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था। पिछले महीने आए आईपीओ से कंपनी ने करीब 510 करोड़ रुपए जुटाए हैं। शीला फोम का आईपीओ 5.09 गुना भरा था।

Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

दिसंबर के बाद कारोबार में तेजी की उम्मीद

  • लिस्टिंग के बाद एक बिजनेस चैनल को दिए इटरव्यु में शीला फोम के एमडी, राहुल गौतम ने कहा कि फिलहाल नोटबंदी के चलते भले कारोबार थोड़ा मंदा है, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है।
  • दिसंबर के बाद से कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है। आगे भी मौजूदा स्तरों की मार्जिन ग्रोथ को बरकरार रखने की उम्मीद है। यही नहीं जीएसटी लागू होने से मार्जिन में और सुधार देखने को मिलेगा।

डोनाल्‍ड ट्रंप के एक Tweet से बोइंग की मार्केट कैप में आई 6800 करोड़ रुपए की भारी गिरावट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement