नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार इस साल नए रिकॉर्ड बना रहा है और शेयर बाजार में कुछ ऐसी कंपनियां है जो बाजार की रफ्तार से भी कई गुना तेजी से बढ़ रही हैं। इन्हीं कंपनियों में Jaypee ग्रुप की कंपनियां भी हैं। बीते 2 महीने के दौरान इस ग्रुप की कंपनियों के शेयर दोगुना तक बढ़ गए हैं और बाजार के जानकार मान रहे हैं कि साल अंत तक कंपनियों के शेयर मौजूदा स्तर से और दोगुने बढ़ सकते हैं। हालांकि कुछ जानकार निवेश से दूर रहने की सलाह भी दे रहे हैं।
Jaypee ग्रुप की कंपनी Jaypee Associates के शेयरों पर नजर डालें तो बीते 2 महीने में इस कंपनी का शेयर करीब 135 फीसदी तक बढ़ा है। 2 महीने पहले यानि 7 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 12.92 रुपए पर बिक रहा था और सोमवार को रक्षाबंधन के दिन शेयर ने 30.40 रुपए की ऊंचाई को छुआ है।
इसी तरह Jaypee Power के शेयर में 2 महीने के दौरान करीब 83 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, 2 महीने पहले 7 जून को इसका शेयर 4.17 रुपए पर था और सोमवार को इसने 7.65 रुपए की ऊंचाई को छुआ है।
ग्रूप की इंफ्रा कंपनी Jaypee Infra के शेयरों को देखें तो 2 महीने के दौरान इनमें 85 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। 7 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 11.74 रुपए पर था जो सोमवार को 21.70 रुपए पर दर्ज किया गया।
देश के बड़े शेयर ब्रोकिंग हाउस SMC Global के निदेशक डी के अग्रवाल के मुताबिक Jaypee ग्रुप ने अपने कर्ज को खत्म करने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं जिस वजह से ग्रुप की कंपनियों के शेयर बढ़े हैं। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के पास झेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की घोषणा से भी इस ग्रुप को अच्छा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेस वे के पास बनेगा और यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से लेकर नोएडा तक Jaypee ग्रुप की करीब 5,000 एकड़ जमीन है। एयरपोर्ट की घोषणा से जहां इस जमीन के भाव बढ़ गए हैं वहीं इस ग्रुप के कई प्रोजेक्ट्स भी महंगे होने लगे हैं। यही वजह है कि ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। डी के अग्रवाल के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लग रहा है कि साल अंत तक Jaypee ग्रुप की कंपनियों के शेयर मौजूदा स्तर से दोगुने बढ़ सकते हैं।
वहीं रिसर्च हाउस सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन किशोर ओस्तवाल मौजूदा स्तर पर Jaypee ग्रुप की कंपनियों में निवेश सुरक्षित नहीं मान रह हैं। किशोर के मुताबिक ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में अब बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव हो रहा है जो निवेश के लिए सही नहीं है।