Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में दिखी कमजोरी, कमजोर एशियाई संकेतों का असर

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में दिखी कमजोरी, कमजोर एशियाई संकेतों का असर

शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्‍स ने 50 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त हासिल की, लेकिन पहले घंटे के कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव हावी हो गया।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: February 27, 2017 10:57 IST
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में दिखी कमजोरी, कमजोर एशियाई संकेतों का असर- India TV Paisa
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में दिखी कमजोरी, कमजोर एशियाई संकेतों का असर

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के पहले दिन शेयर बाजार में एशियाई और ग्‍लोबल मार्केट में कमजोरी का असर दिखाई दे रहा है। बाजार खुलते ही शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्‍स ने 50 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त हासिल की, लेकिन पहले घंटे के कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव हावी हो गया।

फिलहाल(सुबह 10.36 बजे) बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक सेंसेक्‍स 16 अंकों की गिरावट के साथ 28876 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ 8922 पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़े: Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला

ये हैं टॉप गेनर और लूजर

आज शेयर बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में रेमंड्स लिमिटेड सबसे ऊपर है। यह शेयर 7 फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा एडलवाइज फिनांशियल लिमिटेड 6 फीसदी और जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड 5 फीसदी और रिलायंस डिफेंस भी 5 फीसदी तेजी पर ट्रेड कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Reliance Jio के ग्राहकों को बड़ा झटका, FREE सर्विस के लिए 1 अप्रैल से चुकाने होंगे 303 रुपए प्रति महीना

वहीं दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों में भारत फाइनेंशियल 3.48 फीसदी, एक्‍सिस बैंक 2.65, जी एंटरटेनमेंट ढाई फीसदी और आईडीबीआई बैंक 2.51 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement