Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस सप्ताह कैसे तय होगी शेयर बाजार की चाल? पढ़िए यहां

इस सप्ताह कैसे तय होगी शेयर बाजार की चाल? पढ़िए यहां

इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की चाल आर्थिक आंकड़ों, प्रमुख कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों और वैश्विक बाजारों से मिलने वाले संकेतों से तय होगी।

Written by: IANS
Published : January 13, 2019 10:48 IST
स सप्ताह भारतीय शेयर...
Photo:PTI

स सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की चाल आर्थिक आंकड़ों, प्रमुख कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों और वैश्विक बाजारों से मिलने वाले संकेतों से तय होगी। (File Photo)

मुंबई: इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की चाल आर्थिक आंकड़ों, प्रमुख कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों और वैश्विक बाजारों से मिलने वाले संकेतों से तय होगी। शेयर बाजार को दिशा प्रदान करने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों की विशेष भूमिका होगी।

पिछले सप्ताह अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को दूर करने की दिशा में की गई कोशिशों का बाजार पर असर दिखा। मसला अभी तक सुलझा नहीं है। इसलिए इस दिशा में होने वाली प्रगति पर बाजार की नजर होगी। कच्चे तेल के दाम में आई हालिया तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपये में पिछले सप्ताह कमजोरी बनी रही। इसलिए कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से भी बाजार पर असर दिखेगा।

इसके अलावा, इस सप्ताह कुछ कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं, जिसपर बाजार की नजर होगी। इस हफ्ते जिन बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज अपने चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा मंगलवार (15 जनवरी) को करेगी। हिन्दुस्तान यूनीलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2018-19 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा गुरुवार (17 जनवरी) को करेगी। विप्रो अपने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे शुक्रवार (18 जनवरी) को जारी करेगी।

आर्थिक मोर्चे पर, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के दिसंबर के आंकड़ों की घोषणा सोमवार (14 जनवरी) को जारी की जाएगी। वैश्विक मोर्चे पर, चीन अपने निर्यात और आयात के दिसंबर (2018) के आकंड़े सोमवार (14 जनवरी) को घोषित करेगा। इसके अलावा अमेरिका के व्यापार संतुलन के नवंबर के आंकड़ों की घोषणा भी 14 जनवरी को ही की जाएगी। वहीं, अमेरिका के खुदरा बिक्री के दिसंबर के आंकड़ों की घोषणा बुधवार (16 जनवरी) को की जाएगी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व देश की आर्थिक स्थिति की समीक्षा गुरुवार (17 जनवरी) को जारी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement