Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार मे तेजी: सेंसेक्स 40,434.83 के रिकॉर्ड शिखर पर, निफ्टी 12 हजार के पास पहुंचा

शेयर बाजार मे तेजी: सेंसेक्स 40,434.83 के रिकॉर्ड शिखर पर, निफ्टी 12 हजार के पास पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 180 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा चढ़ा।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 04, 2019 11:29 IST
Share Market- India TV Paisa

Share Market

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। विदेशी पूंजी प्रवाह के निरंतर बने रहने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में एक समय 269 अंक उछलकर 40,434.83 अंक तक पहुंच गया था जो इसका एक नया कीर्तिमान है। बाजार में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लिवाली का जोर देखा गया। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान की नयी ऊंचाई स्थापित करने के बाद पिछले बंद की तुलना में 192.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 40,357.81 अंक पर चल रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 69.55 अंक यानी 0.58 प्रतिशत चढ़कर 12 हजार की ओर बढ़ते हुए 11,960.15 अंक पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचसीएल टेक, सन फार्मा और भारती एयरटेल में 3.20 प्रतिशत तक की तेजी चल रही थी। लेकिन येस बैंक, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 4.80 प्रतिशत तक नीचे चल रहे थे। अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बीच ज्यादातर एशियायी बाजार ऊपर थे लेकिन टोक्यो का प्रमुख सूचकांक नीचे चल रहा था। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े बेहर रहने से भी बाजार में विश्वास बढ़ा हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का एशियायी बाजारों में सकारात्मक प्रभाव दिखा। ब्रेंट कच्चा तेल 0.53 प्रतिशत गिरकर प्रति बैरल 61.36 डॉलर के भाव चल रहा था।

बता दें कि पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,165.03 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र में 11,890.60 पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement