Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रिजर्व बैंक की बैठक के निष्कर्षों से पहले घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत की

रिजर्व बैंक की बैठक के निष्कर्षों से पहले घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत की

आज बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन कारोबार के कुछ ही मिनटों में लाल निशान पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: August 07, 2019 11:37 IST
share market update on 7 August 2019- India TV Paisa

share market update on 7 August 2019

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। आज बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन कारोबार के कुछ ही मिनटों में लाल निशान पर पहुंच गया।रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निष्कर्षों की घोषणा से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 18.58 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 36,995.43 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 8.55 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 10,943.05 अंक पर चल रहा था। मंगलवार को सेंसेक्स 277 अंक मजबूत रहकर 36,976.85 अंक पर तथा निफ्टी 85.65 अंक की तेजी के साथ 10,948.25 अंक पर बंद हुआ था। 

शुरुआती कारोबार में येस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और सन फार्मा में चार प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। हालांकि टाटर स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयर तीन प्रतिशत तक गिर गये। कारोबारियों के अनुसार, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के निष्कर्षों की घोषणा से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती। 

बुधवार की दोपहर गवर्नर शक्तिकांत दास निष्कर्षों की घोषणा करने वाले हैं। ऐसा अनुमान है कि रिजर्व बैंक फिर से रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को एफपीआई 2,107.93 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,289.05 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। एशियाई बाजार कारोबार के दौरान गिरावट में चल रहे थे।

शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे गिरा 

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निष्कर्षों की घोषणा से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे गिरकर 70.93 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी निकासी तथा घरेलू शेयर बाजारों की सतर्क शुरुआत ने भी रुपये पर दबाव डाला। उन्होंने कहा कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम रहने तथा कच्चा तेल का भाव गिरने से रुपये को कुछ राहत मिली। मंगलवार को रुपये 70.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को एफपीआई 2,107.93 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement