मुंबई। देश के शेयर बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबर में भी मजबूती कायम रही। बैंक, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को शुरूआती कारोबार में 150 अंक की बढ़त के साथ खुला। औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ें आने से पहले यह तेजी आयी है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय तेजी के साथ 37,421.13 अंक पर खुला। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आयी और यह सुबह 9.40 मिनट पर 129.68 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,400.50 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 34.65 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,070.35 अंक पर पहुंच गया।
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के अलावा घरेलू निवेशकों को औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। ये आंकड़े आज जारी किये जाएंगे। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी शुरूआती कारोबार में बढ़त में रहे। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव दूर होने और यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा मौद्रिक नीति को उदार बनाने की उम्मीद में यह तेजी आयी है। अमेरिका के वाल स्ट्रीट में बुधवार को अच्छी तेजी दर्ज की गयी।
अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 36 पैसे की तेजी के साथ 71.30 पर खुला। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा को बल मिला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार ट्रंप के चीन से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाने की समयसीमा 15 दिन बढ़ाये जाने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाने जाने को 15 दिन टाले जाने की घोषणा की है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.46 पर खुला। बाद में इसमें और तेजी आयी तथा यह सुबह 9.49 मिनट पर 71.35 तक चला गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.66 पर बंद हुआ था।
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अन्य देशों की मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी करेंसी की विनिमय दर में गिरावट से रुपये को बल मिला। बैंक, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में 150 अंक की बढ़त के साथ 37,421.13 अंक पर खुला। औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ें आने से पहले यह तेजी आयी है। वहीं एनएसई निफ्टी 34.65 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,070.35 अंक पर पहुंच गया।