मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में मिली-जुली शुरुआत देखने को मिल रही है। आज घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले। देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। आज बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ 36,319.49 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 10,746.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 98.41 अंकों की मजबूती के साथ 36,191.88 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,725.15 पर कारोबार करते देखे गए।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 470 अंक लुढ़क गया था। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से सख्त रुख के संकेत तथा विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से बाजार धारणा प्रभावित हुई।