मुंबई। आर्थिक वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव भरा रुख रहा। शेयर बाजार आज बुधवार को लाल निशान पर खुला। सुबह करीब 9 बजकर 12 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 42.42 अंकों की गिरावट के साथ 37,285.59 अंक पर खुला। वहीं नेशनल एक्सचेंज के निफ्टी भी 17.80 अंक गिरकर 10,999.20 के अंक पर कारोबार की शुरुआत की।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2.43 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,330.44 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 6.85 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 11,010.15 अंक पर कारोबार करता दिखा।
बीएनपी परिबास, शेयरखान के प्रमुख (परामर्श) हेमांग जानी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में निफ्टी में करीब 1,000 अंक की गिरावट आई है। शेयर बाजार में निकट अवधि में कमजोरी जारी रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि की सुस्त रफ्तार से घरेलू शेयर बाजार दबाव में है और बाजार को उम्मीद है कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज दे सकती है। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, कोरिया, शंघाई और जापान के शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा।
बता दें कि शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया था और सेंसेक्स 74 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मंगलवार को 36.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,017 अंक पर बंद हुआ था।
रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे सुधरकर खुला
एशियाई मुद्राओं में मजबूत रुख और विदेशी पूंजी निवेश से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 23 पैसे सुधरकर 71.48 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.48 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। यह मंगलवार के मुकाबले 23 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि, कुछ देर बाद स्थानीय मुद्रा थोड़ी तेजी खोते हुए 71.57 रुपये प्रति डॉलर पर आ गई। रुपया मंगलवार को गिरकर छह महीने के निचले स्तर 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 373.23 करोड़ रुपये के लिवाल रहे।