Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 1 लाख रुपए यहां लगाने पर एक साल में हुआ 30 लाख रुपए का मुनाफा, जानिए कौन सी है वह जगह

1 लाख रुपए यहां लगाने पर एक साल में हुआ 30 लाख रुपए का मुनाफा, जानिए कौन सी है वह जगह

यह शेयर है दवा कंपनी बायोफिल केमिकल्स का, जिसने शानदान रिटर्न दिया है। पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी का शेयर भाव लगभग 28 गुना बढ़ा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 16, 2020 12:16 IST
1 लाख रुपए यहां लगाने पर एक साल में हुआ 30 लाख रुपए का मुनाफा
Photo:FILE PHOTO

1 लाख रुपए यहां लगाने पर एक साल में हुआ 30 लाख रुपए का मुनाफा, जानिए कौन सी है वह जगह (चित्र प्रतीकात्‍मक)

 

नई दिल्‍ली। जितना जोखिम, उतना मुनाफा। शेयर बाजार में यह कहावत आम बात है। शेयर बाजार ही अकेली ऐसी जगह है, जो कम समय में थोड़े पैसों में ही आपको लखपति बना सकती है। अगर आपके हाथ एक शेयर अच्‍छा लग गया, तो रातों रात आपकी किस्‍मत बदलते देर नहीं लगती। इसके लिए थोड़ी रिसर्च, धैर्य और समझ की जरूरत होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर ने एक साल में 1 लाख रुपए के निवेश को 30 लाख रुपए में बदल दिया है।

कौन सा है ये जादुई शेयर

यह शेयर है दवा कंपनी बायोफ‍िल केमिकल्‍स का, जिसने शानदान रिटर्न दिया है। पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी का शेयर भाव लगभग 28 गुना बढ़ा है। पिछले साल 14 नवंबर को बायोफ‍िल केमिकल्‍स के शेयर का भाव बीएसई पर 4.64 रुपए था। 14 नवंबर, 2020 को इस शेयर का भाव बढ़कर 139.75 रुपए पर पहुंच गया। इस प्रकार इस शेयर एक साल के दौरान 2,768 प्रतिशत से ज्‍यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

1 लाख रुपए यहां लगाने पर एक साल में हुआ 30 लाख रुपए का मुनाफा

Image Source : REDIFF MONEY
1 लाख रुपए यहां लगाने पर एक साल में हुआ 30 लाख रुपए का मुनाफा

आइए इसे ऐसे समझते हैं। मान लीजिए किसी ने 14 नवंबर, 2019 को बायोफ‍िल केमिकल्‍स के 4.64 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपए के शेयर खरीदे तो उसे कुल 21,551 शेयर मिले। अब एक साल बाद 14 नवंबर, 2020 को इस शेयर का भाव बढ़कर 139.75 पैसे हो गया तो इस लिहाज से वर्तमान में 21,551 शेयरों की कुल कीमत बनती है 30,11,752.25 रुपए।

फार्मा कंपनी है बायोफ‍िल

बायोफ‍िल केमिकल्‍स एक फार्मा कंपनी है। इसने अन्‍य फार्मा कंपनियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान सनफार्मा का शेयर 21.73 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं डा. रेड्डीज लैब्‍स का शेयर 72 प्रतिशत चढ़ा है। सिप्‍ला का शेयर भी एक साल के दौरान 63.21 प्रतिशत बढ़ा है। डिवीस लैब ने एक साल के दौरान 96 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। वहीं अगर देखा जाए तो एक साल के दौरान बीएसई में 7.16 प्रतिशत और एनएसई में 6.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

227.79 करोड़ रुपए है मार्केट कैप  

बायोफ‍िल केमिकल एक माइक्रो श्रेणी की कंपनी है। इसका बीएसई पर कुल मार्केट कैप 227.79 करोड़ रुपए है। बायोफ‍िल केमिकल एंड फार्मा इंदौर, मप्र की कंपनी है। इसका प्‍लांट इंदौर में स्थित है और यह कंपनी इंजेक्‍शन, कैप्‍सूल, आई-ड्रॉप और ड्राई सिरप बनाती है। जुलाई-सितंबर 2020 के दौरान कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 44.65 प्रतिशत बढ़कर 2.30 करोड़ रुपए रही, जो पहले 1.59 करोड़ रुपए थी।

पिछले साल का प्रदर्शन

वित्‍त वर्ष 2019-20 में बायोफ‍िल केमिकल का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस वित्‍त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 152 प्रतिशत बढ़कर 1.21 करोड़ रुपए था। इससे पहले के वित्‍त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सिर्फ 48 लाख रुपए था। वित्‍त वर्ष 2019-20 में कंपनी की बिक्री 28.36 प्रतिशत बढ़कर 29.69 करोड़ रुपए की रही, जो एक साल पहले 23.13 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement