Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market : सेंसेक्स 470.41 अंक घटकर 36,093.47 अंक, निफ्टी 135.85 अंक गिरकर 10,704.80 अंक पर हुआ बंद

Share Market : सेंसेक्स 470.41 अंक घटकर 36,093.47 अंक, निफ्टी 135.85 अंक गिरकर 10,704.80 अंक पर हुआ बंद

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी आज गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर खुला।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: September 19, 2019 15:54 IST
Share Market- India TV Paisa

Share Market

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्‍स 470.41 अंक घटकर 36,093.47 अंक और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 135.85 अंक गिरकर 10,704.80 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स में शामिल येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, एचसीएल, टीसीएस, एलएंडटी, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर में 4.21 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं टाटा मोटर्स, मारुति, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारती एयरटेल का शेयर 1.40 प्रतिशत तक चढ़ गया।

ब्रोकरों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की संघीय मुक्त बाजार समिति के नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के फैसले के बाद भविष्य में नीतिगत दरों में और कटौती होने की उम्मीद के चलते निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख देखा गया। अब यह दर दो प्रतिशत से घटकर 1.75 प्रतिशत रह गयी है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 959.09 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.11 प्रतिशत बढ़कर 63.67 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement