मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआती तेजी देखने को मिल रही है, सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले हैं। वित्त मंत्री की बैंकरों के साथ बैठक के बाद घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर खुला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.13 अंकों की तेजी के साथ 41,686.27 के स्तर पर खुला वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 12,274 अंकों पर खुला। ऑटो और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 4 पैसे की मजबूती के साथ 71.31 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
गौरतलब है कि शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला बीते शुक्रवार को थम गया था। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली चलने से बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 411 अंक की छलांग लगा गया था। सेंसेक्स 411.38 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,575.14 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.25 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,245.80 अंक पर बंद हुआ था।