Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market close: 1128 अंकों की बड़ी गिरावट से उबरकर सेंसेक्‍स 280 अंक कमजोर होकर हुआ बंद

Share Market close: 1128 अंकों की बड़ी गिरावट से उबरकर सेंसेक्‍स 280 अंक कमजोर होकर हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को अचानक हाहाकार मच गया, जब दोपहर के कारोबार के दौरान अचानक सेंसेक्‍स 1128 अंक टूट गया और निफ्टी 11,000 से नीचे चला गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 21, 2018 17:32 IST
share market- India TV Paisa
Photo:SHARE MARKET

share market

नई दिल्‍ली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 280 अंक की गिरावट के साथ 37,000 के नीचे बंद हुआ। इससे पहले, दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 1100 से अधिक गिर गया था। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और अचानक दोपहर 1.09 मिनट पर 1,127.58 अंक या 3.03 प्रतिशत का गोता लगाकर 35,993.64 अंक के न्यूनतम स्तर पर चला गया। हालांकि बाद में इसमें उतनी ही तेजी से सुधार आया। 

डीएचएफएल की अगुवाई में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से यह गिरावट दर्ज की गई। डीएचएफएल 50 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। 

बाद में सेंसेक्स 279.632 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,841.60 अंक पर बंद हुआ। बाजार का 25 जुलाई के बाद यह न्यूनतम स्तर है। उस समय यह 36,858.23 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में शामिल यस बैंक का प्रदर्शन सबसे खराब रहा और यह 28.71 प्रतिशत नीचे आया। रिजर्व बैंक ने बुधवार को संस्थापक सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) रणा कपूर का कार्यकाल कम कर दिया और निजी बैंक से जनवरी 2019 तक उनकी जगह किसी अन्य को नियुक्त करने को कहा है। 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.25 अंक की गिरावट के साथ 11,143.10 अंक पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,249.04 अंक या 3.28 प्रतिशत जबकि एनएसई निफ्टी 372.10 अंक या 3.23 प्रतिशत नीचे आया। 

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से बिकवाल रहे और 2,184.55 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,201.30 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। 

यह है टूटने की वजह

आईएलएंडएफएस संकट का डर आज बाजार पर हावी होता हुआ दिखाई दिया। हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयर टूटने से बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ गया। बैंकों के शेयरों में आई गिरावट से भी माहौल बिगड़ गया। यस बैंक के शेयर में आज 25 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई। इससे भी बाजार पर दबाव बना।

दूसरी ओर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच जाने से भी बाजार में दबाव का कारण रहा। बांड यील्‍ड में बढ़त से भी मार्जिन को चोट पहुंचने का खतरा निवेशकों को सता रहा है।

क्‍या हुआ आज बाजार में

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को एक बजे के आसपास अचानक भारी बिकवाली हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्‍स 1100 से अधिक अंक टूट गया और निफ्टी 50 भी 10,900 से नीचे चला गया। यह बिकवाली इतनी अचानक से हुई कि सेंसेक्‍स एक मिनट से भी कम समय में 800 अंक टूट गया। लेकिन बाजार में रिकवरी भी उतनी ही तेजी से आई और सेंसेक्‍स तुरंत 700 अंक रिकवर कर गया।

किस सेक्‍टर में हुई बिकवाली

फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली हुई। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस और कैन फ‍िन होम्‍स के शेयरों में 55 प्रतिशत तक गिरावट आई। एनबीएफसी के लिए कर्ज की लागत बढ़ने से भी इन कंपनियों पर असर पड़ा। एनबीएफसी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली रही। आईएलएंडएफएस के दिवालिया होने के खबरों के बीच एनबीएफसी इस समय संकट में हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement