Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में फि‍र आई तेजी, सेंसेक्‍स 217 अंक चढ़कर 25735 पर बंद

शेयर बाजार में फि‍र आई तेजी, सेंसेक्‍स 217 अंक चढ़कर 25735 पर बंद

विदेशी बाजारों की तेजी और घरेलू स्तर पर बैंकिंग, रियल्टी, पावर और ऑटो कंपनियों में मजबूत खरीदारी से सोमवार को शेयर बाजार करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : December 22, 2015 14:08 IST
शेयर बाजार में फि‍र आई तेजी, सेंसेक्‍स 217 अंक चढ़कर 25735 पर बंद
शेयर बाजार में फि‍र आई तेजी, सेंसेक्‍स 217 अंक चढ़कर 25735 पर बंद

नई दिल्‍ली। विदेशी बाजारों की तेजी और घरेलू स्तर पर बैंकिंग, रियल्टी, पावर, ऑटो और धातु समूह की कंपनियों में मजबूत खरीदारी की वजह से सोमवार को शेयर बाजार करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। कमजोर शुरुआत के बावजूद निवेशकों की दमदार खरीदी की वजह से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.68 अंक यानी कि 0.85 फीसदी उछलकर 25735.90 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 72.50 अंक यानी कि 0.93 फीसदी चढ़कर 7834.45 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- Oil’s not well: क्रूड ऑयल की कीमतें 11 साल में सबसे कम, नए साल पर आपको मिल सकता है सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा

हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की तेजी शेयर बाजार को बढ़त दिलाने में मददगार रही। हालांकि, फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सन फार्मा के शेयरों में साढ़े चार फीसदी की गिरावट का शुरुआती कारोबार पर दबाव देखा गया। विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.80 फीसदी, हांगकांग का हैंगसैंग 0.17 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.30 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.78 फीसदी चढ़ा। वहीं, जापान का निक्की 0.37 फीसदी लुढ़क गया। इस दौरान हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह की 0.64 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के 20 में से 18 समूहों में तेजी रही।

यह भी पढ़ें- जीएसटी में एक फीसदी अतिरिक्‍त टैक्‍स को किया जाए खत्‍म, दूसरे मुद्दों पर अपनाया जाए लचीला रुख: रंगराजन

धातु समूह के शेयरों में सबसे अधिक 1.47 फीसदी की मजबूती रही। साथ ही बैंकिंग 1.43 फीसदी, यूटिलिटीज 1.29 फीसदी, एफएमसीजी 1.26 फीसदी, पावर 1.11 फीसदी और रियल्टी समूह के शेयर भी 1.38 फीसदी चढ़े। बीएसई में कुल 2909 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1792 में लिवाली और 909 में बिकवाली देखी गई, जबकि 208 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1474 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1019 बढ़त और 396 गिरावट पर रहे, जबकि 59 में स्थिरता रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement