Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 286.35 अंकों की गिरावट

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 286.35 अंकों की गिरावट

घरेलू शेयर बाजार आज बुधवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती करने के बाद भी शेयर बाजार की हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: August 07, 2019 16:23 IST
share market closed on red sign - India TV Paisa

share market closed on red sign 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज बुधवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती करने के बाद भी शेयर बाजार की हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 286.35 अंकों की गिरावट के साथ 36,690.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.75 अंक लुढ़ककर 10,855.50 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 48.42 अंकों की तेजी के साथ 37,025.27 पर खुला और 286.35 अंकों या 0.77 फीसदी गिरावट के साथ 36,690.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,104.79 के ऊपरी स्तर और 36,610.57 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 60.34 अंकों की गिरावट के साथ 13,508.87 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,481.82 पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.85 अंकों की तेजी के साथ 10,958.10 पर खुला और 92.75 अंकों या 0.85 फीसदी गिरावट के साथ 10,855.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,975.65 के ऊपरी और 10,835.90 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं (0.51 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.21 फीसदी)। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (2.67 फीसदी), वाहन (2.10 फीसदी), ऊर्जा (1.52 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.49 फीसदी) और तेल और गैस (1.49 फीसदी)।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement