नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 73,871.79 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली टीसीएस पहली कंपनी है। सप्ताह के दौरान टीसीएस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 35,701.47 करोड़ रुपए बढ़कर 7,05,012.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टीसीएस सात लाख करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली कंपनी हो गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 19,292.76 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6,42,363.07 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,671.31 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,50,929 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 4,521.14 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई और यह 2,79,666.55 करोड़ रुपए रहा। एसबीआई की बाजार हैसियत 4,328.43 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,47,701.93 करोड़ रुपए रही।
सप्ताह के दौरान कोटक महिंद्रा बाजार का बाजार पूंजीकरण 4,151.27 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,55,495.82 करोड़ रुपए तथा मारुति का 205.41 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,70,437.17 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 5,050.4 करोड़ रुपए बढ़कर 5,28,652.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
वहीं, दूसरी ओर आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 4,088.44 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 3,22,803.60 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 1,352.88 करोड़ रुपए घटकर 3,07,755.97 करोड़ रुपए रह गई।
शीर्ष दस की सूची टीसीएस पहले नंबर पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कुल मिला कर 178.47 अंक या 0.50 प्रतिशत के लाभ से 35,622.14 अंक पर पहुंच गया।