नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 32,020.12 करोड़ रुपए बढ़ गया। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक इजाफा हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी वृद्धि हुई। हालांकि, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी।
बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 8,270.31 करोड़ रुपए बढ़कर 7,02,812.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,624.47 करोड़ रुपए बढ़कर 9,81,118.53 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,412.03 रुपए की वृद्धि के साथ 4,22,950.16 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,092.83 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 3,21,856.51 करोड़ रुपए, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 5,046.96 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 8,30,721.69 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 985.65 करोड़ रुपए बढ़कर 3,49,517.89 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 587.87 करोड़ रुपए चढ़कर 4,25,020.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
हालांकि, इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,336.45 करोड़ रुपए घटकर 3,14,393.82 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,338.69 करोड़ रुपए गिरकर 2,96,520.22 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 553.1 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,92,528.79 करोड़ रुपए पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135.11 अंक या 0.32 प्रतिशत के लाभ में रहा।