Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स ने लगाई 635 अंकों की ऊंची छलांग, निफ्टी निकला 12,200 अंक के पार

सेंसेक्स ने लगाई 635 अंकों की ऊंची छलांग, निफ्टी निकला 12,200 अंक के पार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ शांति की पेशकश की है। ट्रंप के इस बयान के बाद घरेलू निवेशकों ने राहत की सांस ली।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 09, 2020 16:20 IST
Sensex zooms 635 pts, Nifty reclaims 12,200

Sensex zooms 635 pts, Nifty reclaims 12,200

नई दिल्‍ली। अमेरिका-ईरान के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को निवेशकों की लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 635 अंक उछल गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 प्रतिशत उछलकर 41,452.35 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.55 अंक या 1.58 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,215.90 अंक पर पहुंच गया।

सेंसक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.80 प्रतिशत चढ़ गया। एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और सनफार्मा के शेयर 1.73 प्रतिशत तक नीचे आ गए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ शांति की पेशकश की है। ट्रंप के इस बयान के बाद घरेलू निवेशकों ने राहत की सांस ली। चीन ने कहा है कि उसके उप-प्रधानमंत्री लियू ही अगले सप्ताह वाशिंगटन जाएंगे और पहले चरण के अंतरिम व्यापार करार पर दस्तखत करेंगे। इस घोषणा से भी बाजार धारणा को बल मिला।

इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की बढ़त के साथ 71.43 प्रति डॉलर पर चल रहा था। चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 2.31 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी मजबूत थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement