Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कंपनियों के बेहतर परिणाम आने की उम्मीद में सेंसेक्स 297 अंक उछला, निफ्टी 10,585 पर पहुंचा

कंपनियों के बेहतर परिणाम आने की उम्मीद में सेंसेक्स 297 अंक उछला, निफ्टी 10,585 पर पहुंचा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त दर्ज की गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 16, 2018 18:06 IST
BSE Sensex- India TV Paisa
Photo:BSE SENSEX

BSE Sensex

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त दर्ज की गई। निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 297 अंक उछलकर 35,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। कंपनियों के बेहतर परिणाम आने की उम्मीद और रुपए में सुधार से बाजार को समर्थन मिला। 

मुद्रा बाजार में दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे सुधरकर 73.58 पर पहुंच गया। इसके अलावा कच्चे तेल की वैश्विक बाजार में कीमतें कम होने और एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। मंगलवार को ब्रेंट कच्चा तेल 0.25 प्रतिशत घटकर 80.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों की उम्मीद से मुनाफा बढ़ने की संभावना के चलते बाजार में सकारात्मक धारणा बनी रही। इसके अलावा रुपये की मजबूती ने भी धारणा को मजबूत किया।  

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 35,215.79 अंक से 34,913.06 अंक के बीच रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह 297.38 अंक यानी 0.85 प्रतिशत चढ़कर 35,162.48 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,604.90 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 72.25 अंक यानी 0.69 प्रतिशत ऊंचा रहकर 10,584.75 अंक पर बंद हुआ। 

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 294.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश 67.86 करोड़ रुपए रहा। ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के प्रभाव में हालिया गिरावट का सामना करने वाले घरेलू शेयर बाजारों में अब सुधार आ रहा है। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। इसका शेयर 3.97 प्रतिशत चढ़ा। इसके बाद अडाणी पोर्ट का शेयर 3.54 प्रतिशत लाभ में रहा। इसके अलावा ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी लिमिटेड, यस बैंक, भारती एयरटेल, वेदांता लिमिटेड, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एलएंडटी, सन फार्मा, टाटा स्टील, कोल इंडिया और आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में 3.44 प्रतिशत तक लाभ दर्ज किया गया। तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयर मजबूती में रहे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement