Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. चौतरफा बिकवाली से लाल निशान पर फिसले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 और निफ्टी 22 अंक नीचे

चौतरफा बिकवाली से लाल निशान पर फिसले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 और निफ्टी 22 अंक नीचे

बुधवार के कारोबारी सत्र में दिन के समय मेटल, सरकारी बैंक और फार्मा शेयरों में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर फिसल गए।

Ankit Tyagi
Updated on: May 24, 2017 13:37 IST
चौतरफा बिकवाली से लाल निशान पर फिसले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 और निफ्टी 22 अंक नीचे- India TV Paisa
चौतरफा बिकवाली से लाल निशान पर फिसले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 और निफ्टी 22 अंक नीचे

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में दिन के समय मेटल, सरकारी बैंक और फार्मा शेयरों में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर फिसल गए। दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे है। फिलहाल (1:35 PM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक की गिरावट के साथ 30345 के स्तर पर आ गया है।  वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक गिरकर 9370 के स्तर पर है। यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

200 अंक के सीमित दायरे में कारोबार करेगा बाजार

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि मौजूदा समय में बाजार का ट्रेड, स्टॉक्स की प्राइजिंग को मूव कर रहा है उन सब को ध्यान में रख कहा जा सकता है कि बाजार अब तेजी के मूड में नहीं है। लिहाजा बाजार निचले स्तर पर 9350-9300 और ऊपरी 9500-9550 के स्तर के सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के साथ कामकाज करता नजर आ सकता है।#ModiGoverment3Saal: मोदी राज में निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इन चुनिंदा शेयरों में बनेगा पैसा

मिडकैप शेयरों में निवेश का मौका
बीएसई एंड एनएसई के मेंबर दीपन मेहता का कहना है कि नतीजों से पहले काफी मिडकैप शेयर में तेजी देखने को मिली। जिसके चलते कई मिडकैप शेयरों में वैल्यूएशन काफी मंहगे हो गए है। वहीं, कई मिडकैप कंपनियों के नतीजे उम्मीद से कम है उनमें निवेश किया जा सकता है। हालांकि जिन शेयरों में वैल्यूएशन ठीक हो उन्हीं में ही निवेश करें। आनेवाले दिनों में भी लॉर्जकैप से ज्यादा मिडकैप सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है। लिहाज बेहतर आउटलुक देने वाली कंपनियों में पैसे लगाने की सलाह होगी।यह भी पढ़े:  महज दो दिन में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 40 फीसदी टूटा, अब क्या करें निवेशक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement