मुंबई। भारतीय शेयर बाजार लगातार नई रिकॉर्ड ऊंचाई छूता जा रहा है। बुधवार को भी शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 58 प्वाइंट की तेजी के साथ 31,805 के स्तर पर बंद हुआ साथ में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 प्वाइंट बढ़कर 9,816 पर बंद हुआ है। दोनो ही इंडेक्स बुधवार रिकॉर्ड स्तर पर क्लोजिंग देने में कामयाब हुए हैं।
बाजार के जानकार मान रहे हैं कि भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला फिलहाल के लिए बना रह सकता है। बाजार में लंबी अवधि के दौरान तेजी के पीछे 2 मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। एक तरफ मानसून को लेकर आशंका खत्म हो गई है और इस साल देशभर में मानसून बेहतर होने का अनुमान है जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। दूसरी ओर देशभर में जीएसटी लागू हो चुका है जो टैक्स व्यवस्था को मजबूत करेगा और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। दोनो ही वजह शेयर बाजार को लंबी अवधि में मजबूती दे सकती हैं।