नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर से जोरदार रिकवर होकर दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। IT, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई खरीदारी के चलते BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 193 अंक बढ़कर 28661 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57 अंक बढ़कर 8879 पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़े: Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा
TCS के शेयर बायबैक की घोषणा से IT शेयरों में आई तेजी
- TCS की बोर्ड बैठक में सोमवार को 2850 रुपए के भाव पर 5.6 करोड़ शेयर बायबैक करने की मंजूरी देदी है। इस खबर के बाद IT सेक्टर की ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है।
- TCS 25 रुपए यानी 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2505 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, इन्फोसिस 3 फीसदी, ऑरेक्ल फाइनेंस, HCL टेक और KPIT टेक 1-2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए है।
यह भी पढ़े: Make Money: बड़ी नहीं इन छोटी कंपनियों के शेयरों में बनेंगे पैसे, शॉर्ट टर्म के लिए लगाए दांव
सोमवार को दिनभर कुछ ऐसा रहा कारोबार
- हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है।
- सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए हैं।
- तेजी के माहौल में आज निफ्टी 8886.25 तक पहुंचने में कामयाब रहा, तो सेंसेक्स ने 28696.53 तक दस्तक दी।
- अंत में निफ्टी 8875 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी दर्ज की गई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी जारी
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
- मेटल, ऑटो, आईटी, बैंकिंग, पावर, ऑयल एंड गैस, इंफ्रा और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.4 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी बढ़कर 20,677 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.2 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है।
निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी
- निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
- वहीं, 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए है।
- पांच सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में TCS, इन्फोसिस, टाटा स्टील, गेल और BPCL शामिल है।
- वहीं, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, यस बैंक, बॉश और डा रेड्डीज का शेयर 1-2 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है।
यह भी पढ़े: Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद
अब क्या करें निवेशक
क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी आशीष कुकरेजा का कहना है कि हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में वैल्यूएशन के लिहाज से एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस मौजूदा स्तर से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। इसके नतीजे उम्मीद से बेहतर आये है जो काफी अच्छा है। वहीं रेप्को में भी तेजी देखने को मिल सकते है। लिहाजा एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में लंबी अवधि के लिए खरीदारी की जा सकती है।