Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: सेंसेक्स 174, निफ्टी 38 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने 4 दिन में कमाए 3 लाख करोड़ रुपए

शेयर बाजार: सेंसेक्स 174, निफ्टी 38 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने 4 दिन में कमाए 3 लाख करोड़ रुपए

शुक्रवार को सेंसेक्स 174 अंक बढ़कर 27882 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक की बढ़त के साथ 8641 के स्तर पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated : January 27, 2017 16:04 IST
IndiaTV Hindi
शेयर बाजार: सेंसेक्स 174, निफ्टी 38 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने 4 दिन में कमाए 3 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में लौटी खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे है। शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 174 अंक बढ़कर 27882 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक की बढ़त के साथ 8641 के स्तर पर बंद हुआ है। शेयर बाजार की इस तेजी में निवेशकों ने चार सत्रों में करीब 3 लाख करोड़ रुपए कमाए है।

यह भी पढ़े: इस साल शेयर बाजार में 20% रिटर्न की उम्मीद, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा ज्यादा असर: नोमुरा

आगे इन फैसलों से तय होगी शेयर बाजार की तेजी

सिट्रस एडवाइजर्स के फाउंडर संजय सिन्हा ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि बाजार बजट के पहले जिस तेजी से बढ़ रहा है उसको देखते हुए लगता है कि बाजार को बजट में किसी निगेटिव कारक की उम्मीद नहीं है, जिससे एक डर पैदा होता है। बाजार की आगे की चाल सरकार की वित्तीय नीति, बजट में टैक्स पर लिए जाने वाले निर्णय और देश की मैक्रो इकोनॉमिक दिशा पर निर्भर करेगी।

निवेशकों ने महज चार दिन में बनाए 3 लाख करोड़ रुपए

  • एशियाई की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज BSE पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन चार दिन में यानी सोमवार से शुक्रवार (गुरुवार को शेयर बाजार बंद था) तक 1,10,91,223 रुपए से बढ़कर 1,13,83,583  रुपए पर पहुंच गई है।
  •  इसका मतलब साफ है निवेशकों के शेयरों की वैल्यूएशन चार सत्र में करीब 3 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है।

शुक्रवार को दिनभर कुछ ऐसा रहा कारोबार

  • हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी।
  • अमेरिकी और एशियाई  बाजारों की तेजी का असर बाजार की चाल पर देखने को मिला था।
  • कारोबार के दौरान निफ्टी ने 8672.7 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 27980.39 तक जाने में कामयाब रहा।
  • हालांकि सत्र के आखिरी में ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली के चलते अंत में निफ्टी 8641 के आसपास ही बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 27900 के करीब बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में तेजी जारी

  •  मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

सेक्टर इंडेक्स का प्रदर्शन

  • बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी करीब 1.25 फीसदी मजबूत होकर 19,708.3 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.6 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 2.1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
  • हालांकि आज एफएमसीजी शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement