मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 268 अंक टूट गया। अर्थव्यवस्था में सुस्ती से निवेशकों में बेचैनी है। इससे बाजार धारणा प्रभावित हुई। आईटीसी, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 305 अंक तक नीचे आने के बाद अंत में 267.64 अंक या 0.72 प्रतिशत के नुकसान से 37,060.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 37,406.55 अंक का उच्चस्तर तथा 37,022.52 अंक का निचला स्तर भी छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.30 अंक या 0.89 प्रतिशत के नुकसान से 10,918.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,034.20 अंक से 10,906.65 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स की कपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक 9.29 प्रतिशत नीचे आया। यस बैंक में 8.21 प्रतिशत का नुकसान रहा।
वहीं अन्य कंपनियों में टाटा स्टील, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एलएंडटी, आईटीसी, वेदांता, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.26 प्रतिशत तक नीचे आए। हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचयूएल, बजाज आटो, मारुति, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.78 प्रतिशत तक लाभ में रहे।