मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला बरकरार है, शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है, सेंसेक्स ने बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही 33,853.63 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है। फिलहाल सेंसेक्स 112.94 प्वाइंट की तेजी के साथ 34,844.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी आज तेजी है लेकिन सोमवार को निफ्टी 10,490.45 जिस रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था वहां तक अभी नहीं पहुंच पाया है, फिलहाल निफ्टी 25.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,477.60 पर करोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज आईटी और फार्मा इंडेक्स में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, आईटी निफ्टी आज एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 11,061 के ऊपर है वहीं नफ्टी फार्मा करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 9980 के ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनियों की बात करें तो सोमवार को तरह आज भी निफ्टी पर ONGC के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी है, कंपनी का शेयर 2.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 204 के करीब कारोबार कर रहा है। ONGC के अलावा गेल, TCS, अरविंदो फार्मा, एचसीएल, इंफोसिस, विप्रो और सनफार्मा के शेयरों मे ज्यादा तेजी है।
बुधवार को देश मे नोटबंदी को लागू हुए एक साल होने जा रहा है, एक साल पूरा होने के मौके पर सरकार देश में एंटी ब्लैकमनी दिवस मना रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार कई और घोषणाएं कर सकती हैं।