मुंबई। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार लगातार दूसरे दिन मजबूत कारोबारी रुझान से गुलजार दिखा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और सकारात्मक घरेलू कारकों से शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 380 अंकों की तेजी के साथ 37,700 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया। वहीं, निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा उछला।
सरकार द्वारा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को अतिरिक्त आयकर सरचार्ज से राहत दिलाने संबंधी रिपोर्ट से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान बना। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,700 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया। वहीं, निफ्टी भी 11,150 के करीब पहुंच गया। उधर, देसी मुद्रा रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है।
पूर्वाह्न् 11.23 बजे में सेंसेक्स पिछले सत्र से 357.82 अंकों यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 37,685.19 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 108.40 अंकों यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 11,140.85 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 14 पैसे की बढ़त के साथ 70.55 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 70.49 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में देसी मुद्रा 70.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में 193.94 अंकों की बढ़त के साथ 37521.30 पर खुला और 37,706.58 तक उछला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,406.26 रहा। बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 636.86 अंक की बढ़त के साथ 37,327.36 अंक पर और निफ्टी 176.95 अंक की बढ़त के साथ 11,032.45 अंक पर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे मजबूत
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों में बैठक की चर्चा के बीच अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 70.47 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में रुपया 70.54 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह और मजबूत हुआ और 70.47 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। जबकि गुरुवार के बंद की तुलना में डॉलर के मुकाबले रुपए में 22 पैसे की बढ़त है। गुरुवार को रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 70.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, इससे छले पांच सत्रों में रुपया टूटा था।