Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कोरोनावायरस के चीन से बाहर फैलने से बिगड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्‍स 806 अंक टूटा

कोरोनावायरस के चीन से बाहर फैलने से बिगड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्‍स 806 अंक टूटा

आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में 4.5 साल की बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 5.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 24, 2020 16:29 IST
Sensex tanks over 800 pts, Nifty close below 12K- India TV Paisa

Sensex tanks over 800 pts, Nifty close below 12K

नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस के चीन से बाहर दक्षिण कोरिया, मिडिल ईस्‍ट और इटली तक अपने पैर पसारने और इसके महामारी बनने की खबरों के साथ सोमवार को खराब वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई और यह 3 हफ्ते के निचले स्‍तर पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 806.89 अंक का गोता लगाकर 40,363.23 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 251.45 अंक टूटकर 11,829.40 अंक पर बंद हुआ। बजट 2020 के बाद घरेलू बाजार में यह अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है।

आज के कारोबार में निफ्टी के सभी 50 शेयरों और सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट हावी रही। बीएसई और एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं।

आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में 4.5 साल की बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 5.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ, जबकि ऑटो इंडेक्स 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है।

इधर बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते बैंक निफ्टी 1.52 फीसदी टूटकर 30471 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.78 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.51 फीसदी टूटकर बंद हुआ हैं।

आज के कारोबार में निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2.16 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 3.09 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 2.07 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.18 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.56 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 1.73 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement