Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पहले चरण के मतदान से पहले शेयर बजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्‍स 354 अंक और निफ्टी 88 अंक गिरकर हुए बंद

पहले चरण के मतदान से पहले शेयर बजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्‍स 354 अंक और निफ्टी 88 अंक गिरकर हुए बंद

एचडीएफसी बैंक में 2.07 प्रतिशत तथा एचडीएफसी में 1.96 प्रतिशत का नुकसान रहा। एचडीएफसी समूह की दोनों कंपनियों में आई गिरावट का सेंसेक्स के 354 अंक के नुकसान में करीब आधे का योगदान रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 10, 2019 18:17 IST
Sensex tanks 354 pts- India TV Paisa
Photo:SENSEX TANKS 354 PTS

Sensex tanks 354 pts

मुंबई। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में अचानक चले बिकवाली के दौर से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 354 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 353.87 अंक या 0.91 प्रतिशत के नुकसान से 38,585.35 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87.65 अंक या 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 11,584.30 अंक रह गया। 

एचडीएफसी बैंक में 2.07 प्रतिशत तथा एचडीएफसी में 1.96 प्रतिशत का नुकसान रहा। एचडीएफसी समूह की दोनों कंपनियों में आई गिरावट का सेंसेक्स के 354 अंक के नुकसान में करीब आधे का योगदान रहा। 

सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.28 प्रतिशत तक नीचे आ गए। वहीं टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक,कोल इंडिया, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और ओएनजीसी के शेयरों में 4.68 प्रतिशत तक का लाभ रहा। 

कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने विश्व आर्थिक परिदृश्य में 2019 के लिए वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 3.3 प्रतिशत कर दिया है जिससे बाजार धारणा पर असर पड़ा। आईएमएफ ने 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत तथा अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। 

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,212.35 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 688.65 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement