मुंबई। सेंसेक्स में लगातार तीन दिन से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 318 अंक गिर गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 318.18 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,897.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 38,861.25 अंक का निम्न स्तर और 39,204.47 अंक का उच्च स्तर भी छुआ।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.60 अंक यानी 0.78 प्रतिशत गिरकर 11,596.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी नीचे में 11,582.40 अंक और ऊंचे में 11,677.15 अंक तक गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक में रही। इसके शेयर 12.85 प्रतिशत तक टूट गए। इसके अलावा ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, वेदांता, बजाज ऑटो, टीसीएस, एसबीआई और एचसीएल टेक के शेयर 4.24 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।
वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी के शेयर में सबसे ज्यादा 2.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी 0.31 प्रतिशत तक लाभ में रहे।
कारोबारियों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और मारुति के शेयरों में भारी बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में मजबूती ने गिरावट पर कुछ हद तक अंकुश लगाया। उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में गिरावट से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।