Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 41 हजार के पार, बाइडेन की बढ़त से बाजार को मिला सहारा

सेंसेक्स 41 हजार के पार, बाइडेन की बढ़त से बाजार को मिला सहारा

सेंसेक्स में फिलहाल 550 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और इंडेक्स 41170 के करीब कारोबार कर रहा है, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स ने 41198 का ऊपरी स्तर छुआ है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 05, 2020 10:17 IST
Sensex surpasses 41000 Nifty crosses 12000 mark
Photo:FILE

Sensex surpasses 41000 Nifty crosses 12000 mark

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम में डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन को मिली बढ़त का असर बुधवार रात अमेरिकी शेयर बाजारों पर दिखा और आज भारतीय शेयर बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार सुबह भारतीय बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 41 हजार के ऊपर पहुंच गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12050 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में फिलहाल 550 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और इंडेक्स 41170 के करीब कारोबार कर रहा है, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स ने 41198 का ऊपरी स्तर छुआ है। निफ्टी की बात करें तो वह फिलहाल 165 प्वाइंट की तेजी के साथ 12075 पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 12077 की ऊंचाई को छुआ है।

सेंसेक्स और निफ्टी पर आज अधिकतर कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है, सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों में मजबूती है जबकि निफ्टी की 50 में से 46 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स में मजबूती है लेकिन बैंक, मीडिया, मेटल और आईटी सेक्टर में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है।

फिलहाल सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में है, इसके अलावा टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, इंपोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, मारुति, एक्सिस बैंक तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है।

अमेरिकी चुनावों मे डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन को बढ़त मिली हुई है और ऐसी संभावना है कि उनकी जीत हो सकती है। इसी वजह से बाजार में उत्साह बना हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement